महिलाओं की सुरक्षा के लिए हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन
महिलाओं की सुरक्षा के लिए हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन
कटनी ॥ जिले में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। घर की दहलीज से लेकर स्कूल, कॉलेज से लेकर मार्केट और हर जगह महिला प्रताड़ित होने लगी है। शहर से लापता होने वाले लोगों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। जिनमें अधिकांश युवतियां हैं। इनमें नाबालिग लड़कियों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर इन्हें ढूंढने के लिए अभियान भी चलाया जाता है।इसी कों लेकर कटनी जिले कें कोतवाली में हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी ने गुरुवार की दोपहर शहर कोतवाली में खूब हंगामा किया। हिंदू जागरण मंच हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटो में कोई उचित करवाई नही हुई तो तो हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सहित दर्जनों की संख्या में लोग शहर कोतवाली में पहुंचे।