उचित मूल्य दुकानों के संचालन एवं वितरण में पाई गई अनियमितता, जिले में प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ ,मैदानीस्तर पर होगी करवाई

0

उचित मूल्य दुकानों के संचालन एवं वितरण में पाई गई अनियमितता, जिले में प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ ,मैदानीस्तर पर  होगी करवाई 

कटनी – जिले में प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले। कोई भी हितग्राही इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये मैदानीस्तर पर सतत् क्रियान्वयन करने के निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन एवं वितरण में लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश भी जारी किये हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जारी निर्देशों के तहत खाद्य विभाग द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन में अनियमितता पाये जाने पर प्रावधानों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। जिसमें संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये प्रकरण प्रस्तुत किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि राशन दुकानों के संचालन एवं वितरण में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारियों एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रस्तुत किया गया है। नगर पालिक निगम अन्तर्गत बाबू वंस्वरुप प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा संचालित 2 उचित मूल्य की दुकान रघुनाथ गंज वार्ड के विक्रेता के द्वारा राशन सामग्री वितरण में अनियमितता पाई गई है। वहीं तहसील विजयराघवगढ़ अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र कैमोर अन्तर्गत् वन्दे मातरम उपभोक्ता भण्डार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान, नागरिक उपभोक्ता भण्डार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान एवं जागृति उपभोक्ता भण्डार द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों द्वारा माह जनवरी 2021 में कम राशन वितरण किया गया है। बहोरीबंद तहसील अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान किरहाई पिपरिया के विक्रता अर्जुन पटैल एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान जुझारी के विक्रेता आनंद पटेल द्वारा राशन सामग्री वितरण में अनियमितता पाई गई। बरही तहसील अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान करौंदी खुर्द, खितौली, बम्हौरी एवं बरन महंगवा, तहसील कटनी अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपरिया के उचित मूल्य दुकान एवं रीठी तहसील अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान बिरुहली के दुकान संचालनकर्ता द्वारा भी जनवरी माह में कम राशन सामग्री का वितरण किया गया है। जिसके फलस्वरुप संबंधितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed