कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, ग्रामीणों की सुनी समस्यायें, निराकरण के दिये आदेश

0

कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, ग्रामीणों की सुनी समस्यायें, निराकरण के दिये आदेश

कटनी –  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। अपने विजिट के दौरान वे सरसवाही, भैंसवाही, विजयराघवगढ़ और झिरिया पहुंचे। जहां उन्होने विभिन्न निर्माण कार्यों का मुआयना करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।दौरे के दौरान सरसवाही में बने कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण कलेक्टर ने किया। इस दौरान उन्होने विभागीय अधिकारियों को परिसर की सुरक्षा के लिये प्रॉपर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्ययोजना के अनुसार ही सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

सरसवाही के बाद भैंसवाही पहुंचकर डीएमएफ की राशि से बन रहे ओव्हरहैड टेंक का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। निर्माणाधीन ओव्हरहैड टेंक से 181 घरों को प्रथम चरण में लाभ पहुंचेगा। ग्रामीणों की समस्यायें भी श्री मिश्रा ने सुनीं और निराकरण के लिये संबंधितों को निर्देशित किया। भैंसवाही में ग्राउण्ड के लिये स्थान का चयन करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत पाईप लगाकर स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वच्छता परिसरों में नल भी लगवायें।  विजयराघवगढ़ सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण भी अपने विजिट में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया। उन्होने साफ-सफाई के निर्देश दिये। नवनिर्मित तहसील भवन का अवलोकन भी कलेक्टर के द्वारा किया गया। विजयराघवगढ़ के बाद झिरिया पहुंचकर उन्होने मनरेगा के तहत बनाये जा रहे ओपेन कैप का निरीक्षण किया। साथ ही शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।  निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे सहित राजस्व विभाग, जनपद कार्यालय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed