नर्सरियों के विकास के लिये नोडल अधिकारियों को दी जायेगी जिम्मेदारी, ए, बी, सी, तीन श्रेणियों में रखा जायेगा नर्सरियों को

0

नर्सरियों के विकास के लिये नोडल अधिकारियों को दी जायेगी जिम्मेदारी, ए, बी, सी, तीन श्रेणियों में रखा जायेगा नर्सरियों को

कटनी ()- उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों को ए, बी और सी तीन श्रेणियों में रखा जायेगा। नर्सरियों के लिये नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जायेगा। नोडल अधिकारी निर्धारित मानकों के अनुसार नर्सरियों का विकास करेंगे। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग के रोडमैप में निर्धारित किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान भोपाल में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने यह निर्देश दिये हैं। श्री कुशवाह ने कहा है कि उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत मॉडल विकासखण्डों के लिये भी नोडल अधिकारी बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपे जायें, उन्हें नर्सरियों और विकासखण्डों के विकास की योजना को क्रियान्वित करने का अधिकार दिया जाये। नोडल अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें और नर्सरियों में भी जायें। विकास के लिये जरूरी कार्यों की अनुशंसा करें।राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि नर्सरियों की विकास योजनाओं को स्वीकृति देते समय वरिष्ठ अधिकारी नोडल अधिकारियों द्वारा दी गई अनुशंसाओं को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से जुड़े किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिये जरूरी है उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में वृद्धि करने के उपाय किये जायें। किसानों को उपायों को अपनाने के लिये प्रेरित किया जाये। किसानों को उद्यानिकी फसलों के उत्पादों के प्र-संस्करण के क्षेत्र में भी आगे लाया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed