जिले की बहादुर बेटी को अर्चना को मुख्यमंत्री ने दी 51 हजार की सम्मान राशि, विधायक श्री पाठक ने सौंपा चैक
जिले की बहादुर बेटी को अर्चना को मुख्यमंत्री ने दी 51 हजार की सम्मान राशि, विधायक श्री पाठक ने सौंपा चैक
कटनी – जिले की बहादुर बेटी अर्चना केवट ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं अपराधों पर अंकुश लगाते हुये औरों के लिये उदाहरण प्रस्तुत किया है। अर्चना ने ना केवल अपराधियों से डटकर मुकाबला किया बल्कि दो बेटियों का सम्मान भी उन्होने सुरक्षित किया है। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने भी अर्चना की प्रशंसा करते हुये 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा गतदिनों अपने कटनी प्रवास के दौरान की थी।गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा की गई घोषणा अनुसार यह राशि अर्चना को मिली।। 51 हजार रुपये की राशि का चैक आज पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने अर्चना को सौंपा और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान टीआई कैमोर अरविन्द जैन भी मौजूद रहे।