दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने रीठी में आयोजित हुआ परीक्षण शिविर , 121 दिव्यांगजनों का उपकरण के लिये किया गया चिन्हांकन
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने रीठी में आयोजित हुआ परीक्षण शिविर , 121 दिव्यांगजनों का उपकरण के लिये किया गया चिन्हांकन
कटनी- जिले के विभिन्न विकासखण्डों में दिव्यांजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने एलिम्को के सहयोग से परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। जिले में विकासखण्ड स्तर पर यह शिविर 6 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किये गये। गुरुवार को यह शिविर में रीठी विकासखण्ड में आयोजित हुआ। जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। सीईओ जनपद रीठी प्रदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को दिव्यांगजनों को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने जनपद पंचायत रीठी में परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 362 दिव्यांगजनों ने पहुंचकर अपना परीक्षण कराया। परीक्षण के बाद 109 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र दिये गये। साथ ही उपकरण के लिये 65 दिव्यांगजन व्यक्तियों एवं 56 दिव्यांग बच्चों कुल 121 दिव्यांगजनों का चयन भी किया गया है। इस शिविर में मेडिकल बोर्ड टीम से डॉ0 प्रकाश चन्द्र ताम्रकार, डॉ0 पी0डी0 सोनी, डॉ0 पवन पराशर, डॉ0 मनीष मिश्रा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही एलिम्को जबलपुर से मुस्ताक अहमद, के.के. गुप्ता, विपिन तिवारी, सहित बीईओ राजेन्द्र सिंह, बीआरसी विनीत गौतम, एपीसी अनिल त्रिपाठी, एमआरसी पंकज त्रिपाठी और लव कुमार द्विवेदी, डीडीआरसी की टीम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी शिविर के दौरान उपस्थित थे।