कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने सभी विकासखण्डों में आयोजित हुये परीक्षण शिविर, 2966 दिव्यांगजनों ने शिविरों में कराया पंजीयन व परीक्षण
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने सभी विकासखण्डों में आयोजित हुये परीक्षण शिविर, 2966 दिव्यांगजनों ने शिविरों में कराया पंजीयन व परीक्षण
कटनी – जिले के विभिन्न विकासखण्डों में दिव्यांजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने एलिम्को के सहयोग से परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। जिले में विकासखण्ड स्तर पर यह शिविर 6 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किये गये। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों का चिकित्सीय परीक्षण कर सहायक उपकरण के लिये चिन्हांकन व प्रमाण पत्र भी जारी किये गये। साथ ही मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांगजनों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार चिकित्सीय परीक्षण कर विकलांगता प्रमाण पत्र भी शिविरों में जारी किया गया है।उप संचालक सामाजिक न्याय एवं एसीईओ जिला पंचायत गौरव पुष्प ने जानकारी में बताया कि जिले में विकासखण्ड स्तर पर 6 फरवरी से 11 फरवरी तक यह शिविर आयोजित किये गये। 6 दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय शिविरों में 2966 दिव्यांगजनों ने पहुंचकर शिविरों का लाभ लिया है। इन चिकित्सीय मूल्याकंन शिविर में 1697 छात्रों ने उपस्थित होकर अपना परीक्षण कराया। जिसमें दृष्टि बाधित 348, श्रवण बाधित 347, मानसिक बाधित 455, अस्थि बाधित 547 दिव्यांगजन छात्र शामिल हुये। इसी प्रकार 1269 दिव्यांग आम नागरिकों ने चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर में शामिल होकर अपना परीक्षण कराया। जिसमें दृष्टि बाधित 254, श्रवण बाधित 125, मानसिक बाधित 201, अस्थि बाधित 689 दिव्यांगजन शिविरों में उपस्थित हुये। इन शिविरों में परीक्षण के बाद चयनित दिव्यांगजनों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण एवं कृतिम अंग एलिमको जबलपुर संस्था द्वारा प्रदाय किये जायेंगे।