जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक, लगवाई कोविड-19 वेक्सीन, कहा जरुरी है कोविड-19 का वैक्सीन
जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक, लगवाई कोविड-19 वेक्सीन, कहा जरुरी है कोविड-19 का वैक्सीन
कटनी॥ प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं जिले में भी वेक्सीनेशन साईट्स पर फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 का पहला डोज दिया लगाया जा रहा है। कोविड-19 वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में शुक्रवार को भी वेक्सीनेशन का कार्य विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर जारी रहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होने कोविड-19 का टीका लगावाया। पुलिस अधीक्ष श्री अवस्थी ने कहा कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिये लिये फंटलाईन वर्कर्स को वेक्सीनेट किया जा रहा है, ताकि सुरक्षित रहकर जनता की सेवा की जा सके। वेक्सीनेशन के बाद विश्वास बढ़ा है। अपेक्षा है कि जल्द से जल्द शेष सभी का कोविड-19 वेक्सीनेशन हो। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकताओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। अब द्वितीय चरण में फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जा रहा है।