16 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होगा बरही में मेला-
16 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होगा बरही में मेला
कटनी – एसडीएम विजयराघवगढ़ प्रिया चन्द्रावत ने जानकारी देते हुये बताया कि श्री विजयनाथ मंदिर ट्रस्ट बरही के आवेदन पर निर्णय लेते हुये थाना प्रभारी बरही के अभिमत के आधार पर 16 फरवरी से 2 मार्च तक मेला ग्राउण्ड बरही में मेले के आयोजन की अनुमति दी गई है। 6 शर्तों का पालन कराने पर यह अनुमति प्रदान की गई है।