पुलवामा हमले में हुए शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0

सूरज श्रीवास्तव

अमलाई। पुलवामा हमले में हुए शहीदों को अमलाई एवं गाँधी नगर बरगवां में श्रद्धांजलि दी गई। दीप प्रज्वलित कर शहीदों के तैल चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया। और दो मिनट का मौन रखा गया। अमलाई में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिक कयामुद्दीन, कैप्टन भगवान सिंह,मोतीलाल शर्मा, सलीम अहमद, डॉ राज तिवारी, पवन कुमार चीनी,डॉ राज पाण्डेय, अखिलेश सिंह, संतोष टण्डन,सूरज श्रीवास्तव, सुनील ओटवानी,अंशुमन बल,मनीष चौहान, आकाश पासवान, मयूर सिंह,निखिल सिंह सहित पत्रकारों में विजय तिवारी, अबिरल गौतम, बृजेन्द्र कुमार मिश्रा, नियामुद्दीन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
गाँधी नगर बरगवां में
इसी तरह गाँधी नगर बरगवां में भी पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम युवाओं ने दुर्गा स्टेज से कैंडल मार्च निकाली और भारत माता एवं शहीदों के नारो व जयघोष से पूरे क्षेत्र को गुंजयमान कर दिया गया। तत्पश्चात पुष्प गुच्छ अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।श्रद्धांजलि सभा में सुभाष मिश्रा, अंकित पाल,अमित, निशांत,जितेंद्र यादव,लालू सिंह,सौरव कोरी,आदर्श मिश्रा, आंशुमान सिंह,निखिल विश्वकर्मा, पारस सिंह,राज दुबे,सचिन सिंह, डब्बू सिंह,पंकज, प्रिंस, कमलेश,राहुल यादव,विकास, अर्पित, सुनील केवट, राहुल रजक,अनिल केवट, टिंकू,आनन्द,करुना सोनी,अनीता रॉय,रीना केवट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed