सड़क हादसों पर काबू पाना एक चुनौती है – एसपी मयंक अवस्थी सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली संपन्न

0

सड़क हादसों पर काबू पाना एक चुनौती है – एसपी मयंक अवस्थी

सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली संपन्न

कटनी! सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था श्री महावीर सेवा समिति द्वारा परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के सहयोग से विभिन्न आयोजन किये गए! गत दिवस इसी श्रंखला में बाइक रैली पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मुख्यआथित्य में संपन्न हुई जिसमे बाइक सवारों ने सड़क सुरक्षा के नारों के साथ नगर भ्रमण कर लोगों को जागरूकता का सन्देश दिया इसके पूर्व संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा, पेंटिंग प्रतियोगिता,यातायात के नियमों कि जानकारी देने हेतु कार्यशाला, आदि कार्यक्रम आयोजित किये.घंटाघर से प्रारंभ हुई बाइक रैली को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा की सड़क दुर्घटनाओं से देश को आर्थिक नुकसान तो होता ही है साथ ही जनहानि भी होती है जिसकी रोकथाम हेतु नागरिकों का यातायात के प्रति जागरूक होना जरुरी है, दोपहिया वाहन सवार को हमेशा हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाना चाहिए ताकि शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक क्षति को रोका जा सके. सड़क में होने वाले अधिकतर मामले हेलमेट न पहनने की वजह से होते हैं. बढते हुए यातायात पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री अवस्थी ने कहा की ट्रेफिक पुलिस के लिए सड़क हादसों पर काबू पाना एक चुनौती है यह तभी संभव हो पायेगा जब नागरिकों का सहयोग मिलेगा. सड़क हादसों में जितने लोग मारे जाते हैं उतने किसी बीमारी से नहीं. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया की सड़क में चलते हुए यातायात के नियमों का पालन करें. कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने भी संबोधित किया जिन्होनें नागरिकों से अपील की कि शहर के यातायात को सुगम बनाने हेतु आम जन अपनी राय एवं सुझावों से प्रशासन को अवगत करावें ताकि बेतरतीब यातायात को सुगम बनाया जा सके.

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती कि प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी , विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिलाध्यक्ष गोपाल सिंघानिया, वरिष्ठ खिलाडी गोपाल शर्मा, परिवहन विभाग के जितेन्द्र सिंह बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत श्री महावीर सेवा समिति के संचालक मयंक जैन, श्रीमती दीप्ति जैन, रिषभ जैन, अंकित जैन, अर्पित जैन, रानू जैन, दीपक जैन, दीपांशु जैन द्वारा किया गया. पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता बाइक रैली का शुभारंभ किया जो सड़क सुरक्षा कि अलख जगाते हुए नगर भ्रमण किया. इसके पूर्व समिति द्वारा जिला परिवहन अधिकारी एम डी मिश्रा तथा यातायात प्रभारी विनोद दुबे के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न चौराहों पर नुक्कड़ नाटक एवं सभा के द्वारा यातायात के नियमों कि जानकारी वा अपील की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed