रविवार को भी संचालित हो रही व्यवसायिक शिक्षा की क्लास बड़ी संख्या में पहुंच रहे अध्ययनरत विद्यार्थी, रीठी विकास खंड अंतर्गत देवगांव संकुल केंद्र का मामला
रविवार को भी संचालित हो रही व्यवसायिक शिक्षा की क्लास
बड़ी संख्या में पहुंच रहे अध्ययनरत विद्यार्थी, रीठी विकास खंड अंतर्गत देवगांव संकुल केंद्र का मामला
कटनी/रीठी।। कहावत है कि पढ़ने की कोई उम्र नही होती और न ही कोई समय। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए रीठी विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव के विद्यार्थी व शिक्षक नजर आ रहे हैं। देखा गया कि रीठी विकास खंड अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव में रविवार को भी विद्यालय क्लासें चल रही थीं। बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार व देवगांव संकुल केंद्र प्रभारी अजय गौतम के मार्गदर्शन में विद्यालय में रविवार को भक व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत ट्रेवल एंड टूरिज्म व रिटेल हेल्थ केयर की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। विद्यालय के शिक्षक अमन रावत, सुनील द्विवेदी, पूनम पोटफोडे बच्चो को छुट्टी के दिन भी बच्चो को शिक्षा दे रहे हैं। जिसमें छात्र-छात्राओ की भी बड़ी संख्या मे उपस्थिति रहती है।