एसडीएम कटनी ने ली खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक
एसडीएम कटनी ने ली खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक
कटनी ॥ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के समस्त एसडीएम को अपने-अपने अनुविभाग क्षेत्र अन्तर्गत खाद्य विभाग के अमले के साथ रिव्यू मीटिंग लेने के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी बलबीर रमन द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की बैठक लेकर जारी निर्देशों के तहत समीक्षा की गई। इस दौरान क्षेत्र में संचालित उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नवीन जुड़े पात्र परिवारों द्वारा दुकानों से राशन का उठाव करने के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। इसी प्रकार खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था और सतत् मॉनीटरिंग विभागीय अमले द्वारा करने के लिये निर्देशित किया गया।