दो स्थलों पर होगी पार्किंग व्यवस्था, तीन मार्गों को वनवे करें, शहर की यातायात और पार्किंग व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित
दो स्थलों पर होगी पार्किंग व्यवस्था, तीन मार्गों को वनवे करें, शहर की यातायात और पार्किंग व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित
कटनी! शहर की यातायात व्यवस्था के सुधार के उद्देश्य से बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ। जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने राजस्व, यातायात, पुलिस और नगर निगम के अमले को निर्देशित किया कलेक्टर एवं एसपी ने वाहन पार्किंग के लिये जहां पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये। वहीं तीन मार्गों को वनवे करने का भी निर्णय बैठक में लिया गया। गोल बाजार रामलीला मैदान को वाहनों के लिये पार्किंग स्थल के रुप में चयन कर आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। वहीं सुभाष चौक में देश भण्डार के सामने वाहन पार्किंग के लिये चयनित किये गये स्थल पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्तावित सुझाव के आधार पर गजानन चौक से कारगिल चौक की ओर, कारगिल चौक से सिल्वर टॉकीज रोड़ होते हुये खोवा मण्डी को वनवे और बरही नाका से सिविल लाईन वीआईपी रोड की ओर जाने वाले मार्ग को वनवे घोषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम को आगामी 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण पट्टी की मार्किंग कराने के निर्देश दिये। साथ ही नगर निगम को निर्देशित किया कि 7 दिनों के भीतर नगर निगम यातायात पुलिस को छोटी क्रेन उपलब्ध कराये। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यक को ध्यान में रखते हुये बैठक में विस्ततृत चर्चा की गई। जिसमें पन्ना तिराहा और मुख्य मार्ग से कटाये घाट जाने वाले प्रवेश द्वारा के समीप भारी यातायात की दृष्टि से स्वचलित यातायात सिग्नल एवं निर्धारित मानकस्तर के स्पीड ब्रेकर लगाने का भी निर्णय लिया गया। वहीं सागर पुलिया में सड़क का दुरुस्तीकरण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने नगर निगम को दिये। बैठक में नेशनल हाईवे पर भी आमजन की सुरक्षा के लिये विस्तृत निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि जिले की सीमा में अनाधिकृत रुप से जिस भी स्थान पर हाईवे के बीच में फिलिंग करके आपस में जोड़ा गया है, उसे हटायें। हाईवे पर गौवंश मिलने पर उन्हें गौशालाओं में शिफ्ट करने के लिये भी निर्देशित किया गया। टोल प्लाजा पर आई-चैक कैम्प का आयोजन करें। लोक निर्माण विभाग को जिन स्थान रोड पर डायवर्सन की अनुमति दी गई है, वहां रेडियम साईनबोर्ड लगाने के निर्देशन कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिये। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन, एआरटीओ एम0डी0 मिश्रा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम राकेश शर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी हरिसिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।