सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने जिला अस्पताल में लगवाई कोविड-19 वेक्सीन, कहा 2 गज की दूरी, मास्क है जरुरी
सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने जिला अस्पताल में लगवाई कोविड-19 वेक्सीन, कहा 2 गज की दूरी, मास्क है जरुरी
कटनी – प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं जिले में भी वेक्सीनेशन साईट्स पर फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 का पहला डोज दिया लगाया जा रहा है। कोविड-19 वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में सोमवार को भी वेक्सीनेशन का कार्य विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर जारी रहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होने कोविड-19 का टीका लगावाया। श्री गोमे ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद कोविड-19 का दूसरा डोज लगवाना आवश्यक है। साथ ही श्री जिला पंचायत सीईओ ने मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने और कोरोना से बचाव के इस महायज्ञ में टीका लगवाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की है।वहीं सोमवार को अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत गौरव पुष्प सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भी टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर कोविड-19 का वेक्सीनेशन कराया गया है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकताओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। अब द्वितीय चरण में फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जा रहा है।