सभी का समय महत्वपूर्ण है इस तरह की उदासीनता दोबारा ना बरतें-दो टूक लहजे में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ईई पीएचई को दिये निर्देश
सभी का समय महत्वपूर्ण है इस तरह की उदासीनता दोबारा ना बरतें-दो टूक लहजे में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ईई पीएचई को दिये निर्देश
आधी अधूरी जानकारी से नहीं चलेगा काम, पूरी तैयारी के साथ बैठक में आयें – कलेक्टर श्री मिश्रा, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित
कटनी ॥ बैठक में तैयारी के साथ आयें। आधी अधूरी जानकारी प्रस्तुत करने के लिये बैठक आयोजित नहीं होती है। सभी का समय महत्वपूर्ण है। इस तरह की उदासीनता दोबारा ना बरतें। दो टूक लहजे में यह निर्देश जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ईई पीएचई को दिये। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे भी मौजूद रहे। मीटिंग में सात दिनों के भीतर जिले में हैण्डपम्पों की संख्या, सक्रिय और निष्क्रिय ग्रामीण विकास विभाग से क्रॉसचैक कराकर प्रस्तुत करने के आदेश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि रेट्रो फिटिंग येाजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन संरचनाओं के कार्य में किसी भी तरह की गुणवत्ता से समझौता ना हो, यह सुनिश्चित करें। गुणवत्ता बेहतर हो, काम समय पर हो, किसी भी तरह की ढील ढ़लाई ना हो, यह बात भी श्री मिश्रा ने बैठक में कही। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भवनों पर रैन वॉटर हारवेस्टिंग के स्टीमेट बनाने के निर्देश भी जल जीवन मिशन की बैठक में कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि रैन वॉटर हारवेस्टिंग का कार्य बारिश के पहले हो जाये, यह संबंधित एजेन्सियां सुनिश्चित करें। बैठक में जल मित्रों के प्रशिक्षण के लिये प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र को निर्देशित करने के आदेश भी श्री मिश्रा ने दिये। उन्होने कहा कि पानी से जुड़े सभी विषय जल जीवन मिशन की बैठक में लायें जायें और यहीं निराकृत हों। बैठक में नवीन रेट्रो फिटिंग की योजनाओं का अनुमोदन भी किया गया। साथ ही स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये तैयार किये गये डीपीआर का अनुमोदन भी समिति द्वारा किया गया। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मिश्रा ने पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों और किये गये कार्यों के पालन प्रतिवेदन का रिव्यू भी किया। इस अवसर पर ईई पीएचई ई.एस. बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।