जयसिंहनगर में यात्री बस पलटी @ एक की मौत 2 दर्जन से अधिक घायल

( राम नारायण पांडे)
जयसिंहनगर । आज तड़के करीब 5:00 बजे के आसपास नफीस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 1024 जो लखनऊ से कवर्धा की ओर जा रही थी, जयसिंह नगर के समीप अखरार नाले के पास स्थित ढाबे के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है, वहीं 2 दर्जन से अधिक घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से 2 से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है , मृतक का नाम धनुष साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कारेसरा, छत्तीसगढ़ बताया गया है यह भी बात सामने आई कि बस में 55 लोग सवार थे, बस को दयाशंकर पिता प्रभाकर शुक्ला नामक चालक चला रहा था सुबह तड़के हुई घटना के बाद जयसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को वहां से इलाज के लिए भेजा गया थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारियों के सहयोग से अन्य यात्रियों की जान बचाई जा सकी।
यह बात भी सामने आई है कि नफीस ट्रेवल्स की बस रिजवाना बेगम के नाम पर परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है और बीते कई महीनों से उक्त तथा अन्य कई बसें रिजर्व पार्टी का परमिट लेकर परिवहन विभाग की कृपा पर अंतर राज्य जिलों में दौड़ाई जा रही थी, पूर्व में भी इस तरह के कई मामले सामने आए लेकिन परिवहन विभाग ने कोई भी कार्यवाही या जांच अभी नहीं की।