थाना कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर लूट करने की घटना का किया खुलासा , आरोपियों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर लूट करने की घटना का किया खुलासा , आरोपियों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार !
कटनी ! दिनाक 29-01-21 को गौरव सचदेवा पिता स्व महेश सचदेवा उम्र 39 वर्ष निवासी दुबे कालोनी थाना ने कोतवाली में रिर्पोट दर्ज कराई थी की मकान का काम कराने के लिये रूपयों की आवश्यकता होने से पर वह दिनाक 29-01-21 को स्टेट बैंक मेन ब्रांच कटनी से रूपये निकालने आया था जो खाते से चैक के माध्यम से दो लाख रूपये निकालकर पैसो को काले रंग के हैण्ड बैग मे रख कर एक प्लास्टिक पालीथीन के बैग में रखकर अपनी मोटर सायकल के हैण्डल में टाँग दिया था व अपनी मोटर सायकल मे बैठकर बैंक से अपने घर दुबे कालोनी वापस जा रहा था तभी मोहन टाकीज के सामने रोड पर गौरव सचदेवा को गर्दन व चेहरे में बहुत तेज खुजली होने पर मोटर साईकिल रोककर खुजली कर आँख मलने लगा तभी वहाँ पर दो व्यक्ति आये और उनमे से एक व्यक्ति ने मोटर साईकिल संभाली व दूसरा व्यक्ति ने अपनी बाता में लगा लिया एवं बैग संभाल को कहकर ले लिया, एवं गौरव सचदेवा के साथ धोखाधडी करते हुये रूपयो से भरा बैग लेकर वहां से गायब हो गये, प्रार्थी की रिर्पोट पर थाना कोतवाली कटनी में अपराध क्र 63/21 धारा 420.34 ता.हि. कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन मे व सायबर सेल कटनी की सहायता से आरोपियो की तलाश की गई फलस्वरुप दिनाक 15-02-21को आरोपी व्यंकटेश उर्फ विनय पिता कृष्णा रेड्डी उम 28 वर्ष निवासी अन्ना नगर पानी की टंकी के पास हनुमान मंदिर के पीछे गोविंदपुरा भोपाल 2 आनंद नायडू पिता शेखर नायडू उम 35 वर्ष निवासी हुडको कालोनी औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 3. रमेश नायडू पिता शेखर नायडू उम्र 30 वर्ष निवासी विजयनगर स्टेशन के बाजू में औरंगाबाद (महाराष्ट्र) को पीरबाबा कटनी से संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिनसे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये है जिनसे 71000 रूपये बरामद किये गये है, प्रकरण मे एक आरोपी मणी नाम का फरार है, जिसकी तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विजय कुमार विश्वकर्मा ,उनि, अनिल काकडे, उनि. मनीष सोनी,उनि, नीरज दुबे, सउनि, विनोद सिह, आर पलाश, आर. गणेश दत्त, आर. राजेन्द्र, आर. भोले शंकर, आर. मंसूर आर नितिन जायसवाल, आर, शशिकांत,आर, प्रशांत विश्वकर्मा, आर. शुभम गौतम, आर.चंदन, आर प्रीतम, सैनिक श्रवण मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही!