बसंत पंचमी से शुरू हुआ मुहांस मेला
बसंत पंचमी से शुरू हुआ मुहांस मेला
रीठी/कटनी।। कटनी जिले की रीठी तहसील क्षेत्र का सबसे बड़ा जाने-माने मुहांस के मेला की शुरुआत बसंत पंचमी के पावन अवसर से हो गई है। मेला के शुभारंभ के पहले मुहांस गांव के निवासी व व्यापारी सभी शिव मंदिर में झंडा चढ़ा कर पूजा-अर्चना की इसके बाद मेला की शुरुआत की गई। बताया गया कि रीठी के मुहांस मे बसंत पंचमी से लगने वाला मेला जिले भर मे अपनी पहचान रखता है। सबसे बड़ा मेला होने के साथ-साथ यहां दूर-दूर से व्यापारी भी पहुंचते हैं। हालांकि अभी शुरुआत होने के कारण अभी मेला प्रांगण मे कम दुकाने लगी है, लेकिन दिन-ब-दिन बढती चली जाएंगी।