जिम्मेदार ठण्डे बस्ते में डाल रहे ग्राम पंचायतों की शिकायतें

फर्जी बिलों के साथ ही लागत से अधिक राशि का हुआ आहरण
ब्योहारी। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं सचिवो द्वारा फर्जी तरीके से पंचायत के खाते से राशि का आहरण किया जा रहा है। विडंबना इस बात की है शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। यहां तक कि ग्राम पंचायतों में पदस्थ सरपंच एवं सचिव सीईओ के आदेश का भी पालन नहीं करते हैं। बताया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति सरपंच एवं सचिव द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की शिकायत जनपद पंचायत में करता है तो, उक्त व्यक्ति के पूछने पर कहा जाता है कि नोटिस दी गयी है , अभी रिकार्ड ंनही आया है ।
नहीं की गई कार्यवाही
ग्राम पंचायत भमरहा द्वितीय में सरपंच मुनेद्र सिंह एवं सचिव सुदामा सिंह के द्वारा फर्जी बिलों के आधार पर निर्माण कार्यो में लागत से अधिक एवं अन्य सामाग्री के नाम पर राशि का आहरण कर बंदर बांट कर लिया गया है, जिसकी शिकायत 07 अगस्त 2020, 24 अगस्त 2020, 19 सितम्बर 2020 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं 16 सितम्बर 2020 को कमिश्नर के यहां की गयी है, किन्तु तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
स्वीकृति से अधिक राशि का आहरण
ग्राम पंचायत भमरहा द्वितीय मे सरपंच एवं सचिव द्वारा 600 एम एम बेस हूम पाईप पुलिया निर्माण का कार्य कराने के लिए वर्ष 2016 में 151000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति ली गई थी, किन्तु सरपंच एवं सचिव द्वारा मनमानी रूप फर्जी बिलो के आधार पर 175355 रुपये आहरण कर 24355 रुपये अतिरिक्त राशि का आहरण किया गया, इतना ही ंनही 07 जून 2017 को उसी कार्य को 20 प्रतिशत कंटरजेंसी मद से कराया जाना पंचायत दर्पण में फीड करा कर 30525 रुपये आहरण कर लिया गया है।
लागत से अधिक राशि का आहरण
ग्राम पंचायत में प्रेमलाल गोंड के घर से शुन्दर साकेत के घर तक नाली सहित पीसीसी रोड का निर्माण कराये जाने हेतु वर्ष 2017 में 442500 की प्रशासनिक स्वीकृति ली गई थी, किन्तु सरपंच एवं सचिव द्वारा मनमानी रूप से फर्जी बिलो के आधार पर 7188 रुपये अतिरिक्त राशि का आहरण कर लिया गया, साथ ही उसी कार्य को फर्जी तरीके से पंचायत दर्पण में वर्ष 2017 में ही फीड करा कर ईपीओ क्रमांक 1166522 के माध्यम से 14 जुलाई 2017 को 66004 रुपये का आहरण कर कुल 73192 रुपये का बन्दर बांट किया गया है।