ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। प्रबंधक शषांक प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने हेतु स्वसहायता समूह से 39 सुपर ट्रेनर एवं 134 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये गये हैं, जो कि समूह की सदस्यों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रेरित होकर जिले में 5544 समूह सदस्यों ने अपने स्वयं के बचत खाते बैंकों में खुलवाए हैं तथा 3881 समूह सदस्य प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, 1497 समूह सदस्य प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 306 समूह सदस्य विभिन्न सावधि जमा योजना तथा 56 समूह सदस्य विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए अपना पंजीयन करा चुकी हैं।