सुपर 8 नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, युवा 11 अमलाई ने सोडा फैक्ट्री को 4 विकेट से हराया अमलाईl कोयलांचल नगर के

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। जिले के अमलाई कॉलरी स्टेडियम में 18 फरवरी को सुपर 8 नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया गयाl पहला मैच सोडा फैक्ट्री और युवा 11 अमलाई के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर युवा 11 अमलाई ने फील्डिंग करने का फैसला किया और सोडा फैक्ट्री को बैटिंग करने का न्योता दिया ,जिसमें सोडा फैक्ट्री ने निर्धारित 8 ओवरों में 35 रन ही बना पाई , तो वही युवा 11 अमलाई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवरों में ही मैच को अपने नाम कर लिया और 4 विकेट से मैच जीत लिया l मुख्य अतिथि के रूप में पंकज मेडिकल के संचालक अखिलेश सिंह रहे और विशिष्ट अतिथि जिला क्रीडा अधिकारी शेख खलील कुरेशी रहे , दोनों अतिथि ग्राउंड में जाकर सभी खिलाड़ियों से रूबरू हुए और फिर सभी को खेल भावना से खेलने का आशीर्वाद दियाl और कहा कि क्रिकेट अच्छा गेम है इसे अच्छी अच्छी तरह से खेलना चाहिए क्योंकि इस गेम से अच्छे -अच्छे प्लेयर इस अमलाई से बाहर भी जा चुके हैं ,जो बाहर कार्यरत हैं ,और साथ ही मैं आयोजक समिति को भी धन्यवाद देता हूं कि इसी प्रकार से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा होता रहे lआयोजक समिति की तरफ से विनय यादव ,रवि दुबे ,रवि पांडे ,सोनू ,मोंटी, भीम ,अतुल केवट, संजय बर्मन, सुनील पाल उपस्थित रहेl