रास्ता रोककर कुल्हाडी व राड से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जान से मारने की नियत से सिर में एवं हाथ में पहुंचाई थी गंभीर चोटें
रास्ता रोककर कुल्हाडी व राड से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जान से मारने की नियत से सिर में एवं हाथ में पहुंचाई थी गंभीर चोटें
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा कटनी जिला कटनी , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिखा सोनी विगढ़ जिला कटनी के मार्गदर्शन में थाना बरही ग्राम बरनमहगवा के शासकीय स्कूल के पास शासकीय जमीन पर कब्जा करने के विवाद में हुयी गंभीर घटना का पर्दाफाश कर बरही पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया है़
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 11.02.2021 को मामले के रघुनाथ प्रसाद दुबे पिता जागेश्वर प्रसाद दुबे उम्र 52 साल निवासी बरनमहगवां थाना बरही जो खेत से अपनी सायकिल से घर आ रहे तो गांव के ही दिनेश गिरी एवं उनका लड़का किशन गिरी रास्ता रोककर कुल्हाडी व राड से मां बहिन की गाली देते हुये जान से मारने की नियत से सिर में एवं हाथ में गंभीर चोट पहुचायी! जिस पर थाना बरही में अपराध कमांक 103/2021 धारा 341,294,323,324,506,190,427,34 ता.हि. प्रकरण कायम किया गया । रघुनाथ प्रसाद दुबे को गंभीर चोट होने से डाक्टर की रिपोर्ट पर धारा 326 ता0हि0 बढ़ा कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की जो घटना के बाद से फरार थे, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एस डी ओ.पी. विगढ़ से मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर एक विशेष टीम बनाकर मामले के आरोपी दिनेश गिरी एवं किशन गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं । पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका – थाना प्रभारी सदीप आयाची , उप निरी. बालगोविन्द चतुर्वेदी आर. 219 अजय पाठक आर. 328 आशीष पटैल सैनिक क्रमांक 168 मोहन यादव की अहम भूमिका रही है ।