आईटीआई में व्यवस्थायें दुरुस्त हों, विद्यार्थियों को उच्चस्तर का मिले प्रशिक्षण – विधायक श्री पाठक, विजयराघवगढ़ आईटीआई के विस्तार के लिये बनायें कार्ययोजना, विधायक श्री पाठक एवं कलेक्टर श्री मिश्रा ने आईटीआई का किया निरीक्षण
आईटीआई में व्यवस्थायें दुरुस्त हों, विद्यार्थियों को उच्चस्तर का मिले प्रशिक्षण – विधायक श्री पाठक, विजयराघवगढ़ आईटीआई के विस्तार के लिये बनायें कार्ययोजना, विधायक श्री पाठक एवं कलेक्टर श्री मिश्रा ने आईटीआई का किया निरीक्षण
कटनी – आईटीआई में व्यवस्थायें दुरुस्त हों, विद्यार्थियों के लिये बेहतर क्लासरुम हों। उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो। उच्च स्तर का प्रशिक्षण उन्हें मिले। यह निर्देश बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने विजयराघवगढ़ आईटीआई के निरीक्षण के दौरान दिये। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी मौजूद रहे। विधायक श्री पाठक एवं कलेक्टर श्री मिश्रा ने संयुक्त रुप से आईटीआई के सभी क्लासरुम और वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने भविष्य में आईटीआई के विस्तार को लेकर कार्ययोजना पर भी चर्चा की। साथ ही क्लासरुम में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया। उनकी समस्यायें जानीं और उनके निराकरण के निर्देश भी दिये। विजिट के बाद संक्षिप्त समीक्षा बैठक में आईटीआई की गतिविधियों का रिव्यू भी विधायक श्री पाठक ने किया। उन्होने शीघ्र ही आईएमसी के गठन के निर्देश दिये। आईएमसी में जीएम सेल माईन्स कुटेश्वर को चेयरमेन बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही कमेटी में जे.के. व्हाईट सीमेन्ट और बिरला व्हॉईट सीमेन्ट कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी सदस्य के रुप में शामिल करने के निर्देश विधायक श्री पाठक ने दिये। उन्होने कहा कि इसमें स्थानीय उद्योगपति को भी शामिल करें। साथ ही आईटीआई में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जॉबप्लेसमेन्ट में सहूलियत हो और आईटीआई का संचालन भी प्रोफेशनली हो सके।विजयराघवगढ़ आईटीआई में बाउण्ड्री वॉल निर्माण, क्लासरुम निर्माण, छत के दुरुस्तीकरण और फॉल सीलिंग का कार्य कराने के निर्देश भी विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने दिये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने एसडीएम विजयराघवगढ़ प्रिया चन्द्रावत को सतत् रुप से आईटीआई का विजिट करने के लिये निर्देशित किया। उन्होने कहा कि आईटीआई में बेसिक सुविधायें उपलब्ध हों, साफ-सफाई रहे और आईएमसी के गठन के पश्चात जो कार्य होने हैं, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करायें। कलेक्टर ने आईटीआई से कैम्पस में सिलेक्टेड विद्यार्थियों को आईटीआई में बुलाने और उनसे एक्पीरिएंस शेयरिंग कराने के निर्देश भी प्राचार्य आईटीआई को दिये। क्लासरुम में विजिट के दौरान विद्यार्थियों द्वारा बसों से आईटीआई आने पर लगने वाली टिकिट की राशि की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने टिकिट फेयर में कनसेशन की बात कही। इस पर विधायक श्री पाठक ने विद्यार्थियों को कनसेशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिये कार्ययोजना बनाने के लिये कलेक्टर को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इससे विद्यार्थियों को सुगमता होगी और वे कम खर्च पर आसानी से अपने प्रशिक्षण हेतु आईटीआई पहुंच सकेंगे।इसके पूर्व विधायक श्री पाठक एवं कलेक्टर श्री मिश्रा ने शासकीय चिकित्सालय विजयराघवगढ़ का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होने अस्पताल में सुविधाओं के विकास और उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कराने पर चर्चा की।विजिट के दौरान जिला पंचायत की प्रधान ममता पटैल, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम चौधरी, उदयराज सिंह चौहान, मनीष मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।