विक्षिप्त पुरुष नें रेडलाइट दिखाकर ट्रेन को रोकने का किया प्रयास
विक्षिप्त पुरुष नें रेडलाइट दिखाकर ट्रेन को रोकने का किया प्रयास
कटनी ॥ कटनी झुकेही रेल मार्ग पर मार्ग पर एक विक्षिप्त पुरुष ने अपने पास रखें एक रेडलाइट दिखाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि विक्षिप्त पुरुष के द्वारा कौन सी ट्रेन रोकी गई! घटना के बाद आरपीएफ एवं जीआरपी पूरी तरीके से सक्रिय हो गया! विक्षिप्त पुरुष को पकड़कर जिला चिकित्सालय कटनी लाएगा, जहां पर युवक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वही खास बात यह रही कि शासकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाने के बाद आरपीएफ का अमला पूरी तरीके से जिला चिकित्सालय से गायब हो गया! आरपीएफ ने युवक को जिला चिकित्सालय में छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए आरपीएफ ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए ना तो युवक की खोज खबर लेने का प्रयास किया और ना ही इस बात की जानकारी लेनी चाहिए कि आखिर युवक वहां पर रेड लाइट के साथ कैसे पहुंचा और कहा सें आया है़ ॥