01 नंबर के काले शीशों से धूमिल हुई गरिमा
शहडोल (आरएनएन)। मुख्यालय में महानगरीय संस्कृति हावी होती जा रही है, कल तक जो बातें भोपाल और इंदौर को लेकर की जाती थी, अब शहर के ठाकुर साहब भी ऐसे शौक करने लगे हैं, वीआईपी नंबर और काले कांचों के भीतर लग्जरी गाड़ी में, रास्ते में दो पहिया वाहन छुड़वाकर लिफ्ट देने के बाद जो कुछ हुआ, वह तो वही जाने, लेकिन ऐसे वाकयों से विराट नगरी की गरिमा जरूर धूल-धुरसित होती नजर आ रही है।
(शहडोल से अनिल तिवारी )