खुलेआम निकाला जा रहा कोयला, वन अमला गहरी नींद में

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के पोडी बीट के खोलगढी गाँव मे वन क्षेत्र में स्थित बैगिनढोडा नाला की चट्टानो को खोद कर,खतरनाक सुरंग बना कर कुछ ग्रामीण विगत कई दिनो से बिना रोक-टोक अबैधानिक तौर पर कोंयला का उत्खनन कर रहे है। इस दौरान बीते बुधवार को अचानक आये पानी से अवैध कोयला खदान धसकने से कुछ कोयला चोर खदान के अन्दर दबते-दबते बचे शायद चोरी छुप तौर पर चल रह इस खदान से अनभिज्ञ है जिस कारण यह सुचारु तौर पर चल रहा है। पूर्व में तात्कालीन वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं परि.सहा.सुरेश बहादुर सिंह द्वारा उक्त स्थल पर संचालित कोयला खदानो को बन्द करा कर कार्यवाही किये जाने से कई सालो तक विराम लगा हुआ रहा है जिसके पुन: चालू होने गहरी खतरनाक सुरंग होने, आस-पास की चट्टाने बैठ जाने तथा बैठने की स्थिती मे कभी भी बडी दुर्घटना घट सकती है जिस पर वन विभाग के साथ प्रसासनिक अधिकारियो को शीघ्र हस्ताक्षेप करने की जरुरत है।