सूने मकान में एक लाख की चोरी, गायत्रीनगर क्षेत्र में वारदात
सूने मकान में एक लाख की चोरी, गायत्रीनगर क्षेत्र में वारदात
कटनी। कोतवाली के गायत्रीनगर क्षेत्र स्थित एक सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात बदमाश एक एलईडी टीवी, सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग एक लाख रूपए कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गायत्रीनगर क्षेत्र निवासी प्रीती पति विनोद शिवहरे गतदिवस अपनी बहन से मिलने बरगवां आ गई थी। उसीदौरान अज्ञात चोर उसके सूने मकान में धावा बोला और अंदर से एक सैमसंग कंपनी का एलईडी टीवी, सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग एक लाख रूपए कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। बहन के यहां से वापस लौटने पर प्रीती को चोरी की जानकारी लगी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक मंजू शर्मा के मुताबिक चोरों का सुराग लगाने संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।