कुत्तों ने किया जंगली सांभर का शिकार, रीठी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकलेहटा के जंगल की घटना
कुत्तों ने किया जंगली सांभर का शिकार, रीठी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकलेहटा के जंगल की घटना
रीठी/कटनी।।पानी की तलाश में जंगल से उतर कर गांव की ओर आ रहे एक जंगली सांभर को कुत्तों ने घेर लिया। कुत्तों के शिकार से सांभर की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे रीठी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकलेहटा के जंगल से सांभर उतर कर तालाब की ओर आ रहा था, तभी कुत्तों ने उसे अपना निशाना बना लिया। कुत्तों के हमले से सांभर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही रीठी वन परिक्षेत्र अधिकारी बहादुर सिंह, डिप्टी रेन्जर रामकिशोर तिवारी, वन रक्षक सनोद कोल, रामशरण तिवारी, अश्वनी शर्मा मौके पर पहुंचे और सांभर का पीएम उपरांत बकलेहटा बीट में ही अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि सांभर के शरीर में कही भी चोट के निशान नही थे। कुत्तों की दहशत में मौत हो जाने के कयास लगाए जा रहे है।