रिश्वत लेते लोकायुक्त ने धरा रंगे हाथ, लगातार लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही जारी
जबलपुर। जिले भर में अधिकारियों किसी भी कार्य तब तक नही करते है जब तक की उन्हे कार्य के सिलसिले में आए नागरिको से टेबल के नीचे से मोटी रकम ना मिल जाए, प्राप्त जानकारी के मुताबित गुरूवार के दिन प्रार्थी जागेश्वर चंद्रवंशी ग्राम गोपालगंज जिला सिवनी की शिकायत पर ग्राम पंचायत गोपालगंज जिला सिवनी की सरपंच श्रीमती राजकुमारी वरकडे को जबलपुर से पहुची लोकायुक्त की टींम ने 4 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए पंचायत कार्यालय गोपालगंज में रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम द्वारा पकड़ा गया, प्रार्थी से उसकी भूमि में जिओ का टावर लगाने के एवज में एनओसी प्रदान करने रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। रंगेहाथ रिश्वत लेते वही धर दबोचा, कार्यवाही में डीएसपी जेपी वर्मा निरीक्षक, स्वप्निल दास आरक्षक, विजय विष्ट आरक्षक, अमित मंडल, दिनेश दुबे, चालक जीत सिंह, राकेश विश्वकर्मा निरीक्षण, मंजू तिर्की महिला आरक्षक, लक्ष्मी कार्यवाही में सामिल थें।