मानव सेवा की सफलता के तीस वर्ष पूर्ण सुअवसर पर बाबा माधवशाह चिकित्सालय में निः शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

0

मानव सेवा की सफलता के तीस वर्ष पूर्ण सुअवसर पर  बाबा माधवशाह चिकित्सालय में निः शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 

कटनी ॥ परम श्रद्धेय सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी की असीम कृपा आशीर्वाद से संचालित बाबा माधवशाह चिकित्सालय में  22 फरवरी 2021 को मानव सेवा की सफलता के तीस वर्ष पूर्ण करने  के सुअवसर पर 22 फरवरी 2021 को  प्रातः 11 बजे से 2बजे तक  बाबा माधवशाह चिकित्सालय में *निः शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर* का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ.जी .सी. मोटवानी MS , जनरल सर्जन डॉ.प्रसंग बजाज MS , जनरल फिजिशियन डॉ.अमित प्यासी MD . एंव डॉ.मैत्रइ एम.भुसारी MD,, शिशु रोग विशेशज् डॉ. मनीश मिश्रा MD , त्वचा रोग विशेशज्ञ डॉ. कनिका अग्रवाल ,स्त्री रोग विशेषज्ञ  डॉ.निधि बजाज , दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.धीरज कृपलानी फिजियोथैरेपिस्ट  डॉ. शिवॉगी सोनी एवं डॉ. माया शिम्पी   अपनी-अपनी सेवायें निःशुल्क प्रदान कर धर्मलाभ प्राप्त किया  निः शुल्क चिकितेसा शिविर का लाभ 178 जरुरतमंदों ने प्राप्त किया

30 वर्ष की वर्षगॉठ का कार्यक्रम

20-02-21दोपहर 2 बजे से स्थान बाबा माधवशाह चिकित्सालय प्रांगण माधव नगर कटनी में आयोजित हुआ . जिसमें डॉ. राजपाल एवं गंगाराम कटारिया ने चिकित्सालय के 30 वर्षों की यात्रा भुम्मी पूजन से निर्माण और वर्तमान तक का वृतॉन्त परिचय दिया प्रथ्वीराज जी ने चिकित्सालय की परमार्थी जानकारियां बतायी  एवं प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रदान की पीताम्बर टोपनानी ने चिकत्सा सेवाओं पर प्रकाश डालते हुये बताया बाबा माधव शाह चिकित्सालय कटनी शहर का न्यनत्तम दरों पर अति आधुनिक चिकित्सा प्रदान करने का सद्कार्य कर रहा है ,विडीयो क्लिप द्वारा तीन दशक का स्वर्णिम यात्रा का वर्णन किया गया जो परमार्थ का जो बीज सतगुरु बाबा नारायण शाह जी ने बोया था वह सतगुरु ईश्वर शाह साहिब जी के आशीर्वाद से वट वृश बन न्युनत्तम दरों पर सेवाऐं प्रदान कर रहा हैं आभार पहलाजराय जी ने किया संचालन अजय भेरवानी ने किया

कार्यक्रम में  पधारे प्रमुखों में

दादा ताराचन्द पेसवानी ,दादा रामचन्द रीझवानी ,चमनलाल आनन्द , भगवानदास टिलवानी ,राम दौल्तानी , प्रकाश आहूजा , अशोक वीरवानी , लालचन्द कारड़ा ,बबल कटारिया , वरुमल , शंकर मीहानी , कन्हैयालाल केवलानी मोहनलाल लधवानी , लालचन्द डोडानी , भगवान दास भेरवानी ,   जाड़ामल माटानी ,  मनोहर बजाज , सहित अनेक समाजसेवी एवं वर्तमान चिकित्सक एवं पूर्व चिकित्सक  , कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्वपल्हार गृहण किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed