ग्राम रैपुरा में आयोजित हुआ निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर, 216 रोगियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, वितरित की गईं दवायें
ग्राम रैपुरा में आयोजित हुआ निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर, 216 रोगियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, वितरित की गईं दवायें
कटनी- आयुष विभाग द्वारा मंगलवार को रीठी तहसील के ग्राम रैपुरा में शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नशामुक्ति जनजागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें आयुष विभाग के द्वारा 216 रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया गया। साथ ही दवाओं का वितरण भी इस शिविर के माध्यम से हुआ। वहीं शिविर में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरुक करने गतिविधिया आयोजित की गईं। ग्राम रैपुरा में आयोजित शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह सहित डॉ. मनोज कुमार कोरी, डॉ. प्रेम सिंह राठौर, डॉ. आशीष मिश्रा एवं समस्त स्टाफ शासकीय आयुष औषधालय रैपुरा भी उपस्थित रहे।