संस्थागत प्रसव की कम प्रगति पर रीठी और ढीमरखेड़ा बीएमओ को एससीएन जारी करने के निर्देश

0

संस्थागत प्रसव की कम प्रगति पर रीठी और ढीमरखेड़ा बीएमओ को एससीएन जारी करने के निर्देश

कटनी – स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा विस्तार से की। उन्होने संस्थागत प्रसव की कम प्रगति पर रीठी और ढीमरखेड़ा बीएमओ को एससीएन जारी करने के आदेश कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मुझे आउटपुट रिपोर्ट दिखायें। सीएमएचओ को सतत् रुप से रिव्यू करने के निर्देश भी मीटिंग में कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में क्या कमी है, क्या उपलब्ध है, किस चीज की जरुरत है, इन पर आधारित एक गैप रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में मैनपावर की समस्या कई बीएमओ द्वारा बताई गई। जिसके विषय में उचित कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ को कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि आवश्यकता अनुरुप ह्यूमन रिसोर्स डिप्लॉय करें। संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक हों, इसके लिये कलेक्टर ने निर्देशित किया। पीएचसी सिलौंड़ी की नई बिल्डिंग के लिये प्रस्तावित भूमि पर खेती होने कारण ना बन पाने की बात भी बैठक में आई। जिस पर एसडीएम को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। उन्होने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने, इस दिशा में हम काम करें। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में सभी लोग सहभागिता करें। बैठक मे अक्रियाशील केन्द्रों, टीकाकरण अभियान, एनआरसी, आशा पोर्टल, दस्तक अभियान, टेलीमेडिसिन, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय मलेरिया कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की भी विस्तार से समीक्षा कलेक्टर ने की। उन्होने सीएम हेल्पलाईन का रिव्यू भी किया। साथ ही शीघ्र ही सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी दिये।बैठक में सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ0 यशवंत वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नयन सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ0 आर0के0 सिंह सहित समिति सदस्य एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed