मनचले युवक नें युवती कें साथ की मारपीट, दो घंटे महिला थाने में बैठी रही युवती, नहीं लिखी रिपोर्ट, घटना की जानकारी पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर मचा हड़कंप
मनचले युवक नें युवती कें साथ की मारपीट, दो घंटे महिला थाने में बैठी रही युवती, नहीं लिखी रिपोर्ट, घटना की जानकारी पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर मचा हड़कंप
कटनी ॥ एनकेजे थाना अंतर्गत एक मनचले युवक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ मारपीट भी किया। इस संबंध में युवती के द्वारा महिला थाने में शिकायत की गई लेकिन कोई करवाई नही हुई ! इस संबन्ध में जानकारी कें अनुसार एनकेजे थाना अंतर्गत एक मनचले युवक ने ऑटो को रुकवाया और उसमें सवार युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा, युवती ने जाने से मना किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की। अपने साथहुई मारपीट की घटना की शिकायत करने के लिए युवती अपनी सहेली के साथ महिला थाने पहुंची। जहां पर उससे आवेदन देने के लिए कहा गया, आवेदन के बाद कोई करवाई नही की गई ! घटना की जानकारी पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा युवतियों आनन-फानन में थाने बुलवाया गया। युवती द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास पांडेय नामक युवक द्वारा एनकेजे थाना अंतर्गत रपटा नदी पुल के पास गुरुवार की सुबह एक ऑटो रोका गया। ऑटो में सवार एक युवती से युवक ने अपने साथ चलने को कहा। जिस पर युवती ने जाने से इंकार कर दिया। लेकिन युवक उसे जबरदस्ती ले जाने पर अड़ा रहा और उसके मारपीट शुरु कर दी। हंगामे की स्थिति बनने और ऑटो चालक सहित मौके पर मौजूद लोगों के विरोध करने पर युवक वहां से भाग गया। इसी घटना की शिकायत महिला थाने में करने के लिए युवती अपने सहेली के साथ पहुंची थी, लेकिन शुरुआत में आवेदन लेकर उदासीनता भरा रवैया दिखाया गया। हालांकि जब वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली तो काफी गंभीरता से मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है।