प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर असंचयी प्रभाव से रोकी गई दो वार्षिक वेतनवृद्धियां।
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर असंचयी प्रभाव से रोकी गई दो वार्षिक वेतनवृद्धियां।
कटनी – प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अन्तर्गत बी.एल.सी घटक में हितग्राहियों की सूची का वरिष्ठ अधिकारियों को अनुमोदन की कार्यवाही में विलंब करनें, शत प्रतिशत हितग्राहियों का समय-सीमा में एम.आई.एस. अटैचमेंट का कार्य पूर्ण नहीं करनें, प्रधानमंत्री आवास योजना की सी.एम. हैल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण न करानें के कारण मासिक ग्रेडिंग प्रभावित होनें एवं प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित करानें की कार्यवाही में काफी विलंब किये जानें तथा समय -समय पर दिये गए आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करनें व जारी कारण बताओ सूचना पत्र का प्रस्तुत प्रति उत्तर संतोषजनक नहीं पाये जानें पर म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील ) नियम 1966 में निहित प्रावधानों के तहत कर्मचारी आचरण संहिता के विपरीत कृत्य किये जानें पर निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह घाकरे द्वारा उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी नगर पालिक निगम कटनी की दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकनें के आदेश जारी किये है।