रेलवे स्टेशन का एडीआरएम ने लिया जायजा

समस्याओं को शीघ्र निपटाने का दिया आश्वासन
शहडोल। एडीआरएम विदेश दुआरे के दौरे शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, उन्होंने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया वही लोको पायलट, गार्ड , परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों की समस्या को भी ध्यान पूर्वक सुना और सभी समस्याओं के शीघ्र निपटारे की बात भी कही। शीघ्र ही प्लेटफॉर्म 1 में कोच डिस्प्ले को भी लगया जायेगा जिसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है, साथ ही स्टेशन में लगे शेड को भी बढ़ाया जायेगा, जिससे पूरे स्टेशन के बराबर शेड हो जायेगा। एडीआरएम विदेश दुआरे ने आपात काल के समय रेल की बोगी को काटकर जान बचाने का और आग लगने में फायर सूट पहन कर आग बुझाने का लाइव रूपांतरण भी देखा और दुर्घटना गाड़ी का इण्डिया गार्ड कौंसिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की शाखा शहडोल इकाई एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ने अपनी समस्याओं के संबंध में एडीआरएम को पात्र सौंपा ।
मांगो के बारे में बताते हुए आल इण्डिया गार्ड कौंसिल के विनोद कुमार ने बताया कि कुछ महीनो से शहडोल परिचालकों के प्रति प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे अनीतिपूर्ण व्यवहार से समस्त परिचालकगण आहत एवं दुखी है, जिसका नकारात्मक प्रभाव हमारे स्वास्थ्य एवं कार्य पर हो रहा है। पूरे बिलासपुर मण्डल के सभी मुख्यालयों में परिचालको की पेटी (लाईन पाक्स) का गाई फयान में लदान एवं उतरावन हो रहा है।
शहडोल मुख्यालय में 23 दिसम्बर से आदेश के तहत यह कार्य बंद कर दिया गया है, कार्य के दौरान पेटी, परिचालकों के लिए जीवनरेखा से कम नही है। इसमें उपलब्ध संरक्षा उपकरण एवं अन्य सामाग्री जी.आई.तार, एम.यू.वासर सामग्रिया ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के दौरान आए समस्याओं के निवारण में काफी सहायोगी होता है। इसके अलावा विपरित मौसम में अपनी सुरक्षा हेतु विभिन्न सामग्री इसमें हम रखते है जो कि हमारी कार्यक्षमता बढ़ाने में सहायक होता है। एक डेटोनेटर अगर फटता है तो 45 मीटर का रेडियस असुरक्षित माना गया है ऐसी स्थिति में हम 10 डेटोनेटर अपने बैग में कैसे कैरी कर सकते है, क्या यह कृत्य हमारी जान व परिवार के साथ खिलवाड नहीं है? ऐसे ही कई अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
*****