रोजगार दिलाने हेतु रोजगार मेले का किया गया आयोजन

शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 13 कंपनियों क्रमश: रेनॉल्ट् मोर्टस शहडोल, बिरला सनप्रकाश, आईसीसीआई प्रोडिंशियल लाईफ इंश्योिरेंस, श्रीराम लाईफ इंश्योारेंस, एलआईसी शहडोल, आश्य और बैण्ड पीथमपुर, रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस, ईजी पॉलिसी वेब शहडोल, नवप्रकाश बायोप्लांट, सनोह देवास, रेवांचल एग्रो प्राय. लिमि., बेस्टींज शहडोल एवं प्रगतिशील रीवा ने प्रतिभागियों से साक्षात्कांर लिया, इस रोजगार मेले में जिले के विभिन्न स्थानों से बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिसमें 299 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया और कुल 197 बेरोजगार युवक-युवतियों को रेनॉल्टव मोर्टस शहडोल 42, बिरला सनप्रकाश 16, आईसीसीआई प्रोडिंशियल लाईफ इंश्योरेंस 08, श्री राम लाईफ इंश्योरेंस 17, एलआईसी शहडोल 26,आश्यसर बैण्डल पीथमपुर 21, ईजी पॉलिसी वेब शहडोल 05, नवप्रकाश बायोप्लांोट10,सनोह देवास 06,रेवांचल एग्रो प्राय. लिमि.12,बेस्टीलज शहडोल 24,प्रगतिशील रीवा 10 कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये।