परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं रखें चाक-चौबंद: कलेक्टर

परीक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न
शहडोल। कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने 28 फरवरी को होने वाले सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग (क्षेत्र एवं विस्तार) परीक्षा के व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद एवं दुरुस्त रखी जाए। कलेक्टर ने जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी को निर्देशित किया कि आईटी सेल से जुड़े हुए हैं सभी व्यवस्थाओं का पूर्व से मूल्यांकन कर उन्हें दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को बेहतरीन एवं आधुनिक दर्जे का कंप्यूटर कनेक्टिविटी एवं बिजली की सुविधाएं प्रदान करें।
देंगे 75 परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मंडल को निर्देशित किया कि वह परीक्षा केंद्र में जाकर भी विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लें तथा यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा में किसी प्रकार का विद्युत व्यवधान ना हो यदि संभव हो सके तो परीक्षा केंद्र में समानांतर कनेक्शन की भी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर को केंद्राध्यक्ष ने अवगत कराया कि इस परीक्षा में 75 परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे तथा उनके ऑनलाइन परीक्षा के लिए 95 अच्छे किस्म के कंप्यूटर कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
24 घंटे बैटरी बैकअप की भी व्यवस्था
बैठक में कलेक्टर ने केंद्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को स्वच्छ पेयजल, फस्र्ट एड बॉक्स एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कोविड-19 महामारी को देखते हुए आवश्यक प्रोटोकॉल व्यवस्थाएं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने केंद्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि 24 घंटे बैटरी बैकअप की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे परीक्षार्थी को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार का असुविधा का सामना करना पड़े। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पर्यवेक्षक पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपनी दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा केंद्र संबंधित जानकारियों का फ्लेक्स भी लगवाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा केंद्र में सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य करें।