पशु तस्करी करते 06 आरोपी गिरफ्तार

शहडोल। पुलिस अधीक्षक द्वारा मवेशी तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत धनपुरी पुलिस ने गुरूवार की रात्रि गस्त के दौरान पिकप में मवेशियों को गोरेला पेन्ड्रा ले जा रहे थाना क्षेत्र अंतर्गत बगइया पुल के पास 02 पिकप को जब्त किया है, मवेशी तस्करों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर तस्करों को गिरफ्तार किया गया, चालकों से नाम पता पूछने पर वाहन सीजी 18 एल 7890 के चालक ने अपना नाम नूर आलम पिता मो. हबीब कुरैसी उम्र 30 वर्ष निवासी शिवाजी नगर थाना गीदज जिला दंतेवाडा छ.ग. एवं उसके साथ वाहन में मो. गौस कुरैसी निवासी गीदज, मो0 रसीद कुरैसी निवासी धनपुरी का होना बताया।
ठूंस-ठूंस कर भरे थे मवेशी
पुलिस ने वाहन के ऊपर लगे तिरपाल को खुलवाकर देखा तो उसमें 42 नग बकरा-बकरी ठूंस-ठूंस कर निर्दयता पूर्वक भरे थे, एमपी 18 जीए 4643 के चालक ने अपना नाम शिवा कोल पिता नन्हें कोल उम्र 46 वर्ष निवासी झिल्ली दफाई धनपुरी का होना एवं वाहन में चालक के साथ जहूर कुरैसी निवासी धनपुरी, फारूक कुरैसी निवासी धनपुरी का होना बताया। वाहन में 41 नग बकरा-बकरी ठूंस-ठूंस कर भरे थे। दोनो वाहनों में चारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 83 नग मवेशी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता एवं मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।