आम आदमी पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक का आज नगर आगमन
दूसरे चरण के संभावित प्रत्याशियों के लिए जाएंगे आवेदन
शहडोल। आम आदमी पार्टी शहडोल के मीडिया प्रमुख अनूप शर्मा ने बताया है कि आम आदमी पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में पूरी ताकत से नगरी निकाय चुनाव में पार्षद और अध्यक्ष पद हेतु अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही उसी क्रम में शहडोल संभाग अंतर्गत भी सभी जिलों की सभी सीटों पर पार्टी संगठन अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी, संभावित प्रत्याशियों के चयन हेतु 28 फरवरी को दिल्ली से केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक सुरेश कथेट एवं प्रदेश संगठन सचिव संदीप शाह का आगमन नगर में हो रहा है, जिसमें संभाग के सभी सीटों से उम्मीदवारी करने वाले लोगों से पार्टी का संभावित उम्मीदवारी फार्म भरवाया जाएगा। साथ ही सभी संभावित उम्मीदवारों से अलग-अलग चुनाव के संबंध में चर्चा की जाएगी । उक्त भरवाए गए फार्म को राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। तत्पश्चात अच्छे और सच्चे उम्मीदवार का चयन निर्धारित किया जाएगा, आम आदमी पार्टी खुद से किसी उम्मीदवार को नहीं उतारती, बल्कि संबंधित इकाई और जनता के बीच से ही अच्छे और सच्चे प्रत्याशियों का चयन करती है, संगठन में चुनाव लडऩे के लिए कोई भी व्यक्ति आसानी से आवेदन कर सकता है, क्योंकि अब अन्य दलों से जनता का मोहभंग हो चुका है, इसलिए जनता अब विश्वास भरी नजरों से केवल आम आदमी पार्टी की तरफ निहार रही है।