4 माह बाद भी नही मिली गुम हुई 16 वर्षीय बालिका

0
संतोष कुमार केवट
मां ने दर्ज कराई थी थाने में शिकायत
अनूपपुर। थाना भालूमाडा अंतर्गत जमुना के वार्ड नबर 6 में निवास करने वाली श्रीमती विमला चौधरी पति अशोक चौधरी अपने लडके सीताराम चौधरी के साथ थाना पहुंच कर शिकायत करते हुए बताई की उसकी 16 वर्षीय पुत्री हीराकली चौधरी 6 अक्टूबर 2020 से लापता है, सुबह 9 बजें घर से बिना बताए कही चली गई थी, जिसकी तलाश आस-पडोस के साथ रिस्तेदारो के यहा की गई, लेकिन लगभग 4 माह हो गए अभी तक पता नही चल पा रहा है।  लडकी कक्षा 10वीं में जमूना में ही पडती थी, जिसका कद 4 फिट 8 इंच, रंग गोरा, चेहरा गोल बाए पैर के घुटने में जले का निशान गुलाबी शर्ट व काला जिंस पहनी हुई थी, मां ने यह भी बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाबालिक लडकी को बहला-फुसला कर ले गया है, लडकी सैमसंग कम्पनी का मोबाईल भी रखी है, लेकिन नंबर बंद आ रहा है, लडकी की मां ने पुलिस से जल्द पुत्री को ढुढने के लिए निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed