बड़वारा पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरोह के 06 सदस्यो को गिरफ्तार , बरामद किये लाखों के जेवर

0

बड़वारा पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरोह के 06 सदस्यो को गिरफ्तार , बरामद किये लाखों के जेवर

 

कटनी ॥ दिनाँक 26/02/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बसाड़ी स्कूल के पास कुछ अज्ञात लोग अबैध रूप से सामग्री रखे हुये है जो चोरी/लूट की घटना कारित करने की योजना बना रहे है कि सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय  मयंक अवस्थी को अवगत कराया गया जो  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।  अति. पुलिस अधीक्षक महोदय संदीप मिश्रा , उप पुलिस अधीक्षक महोदय  राजेन्द्र मिश्रा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर टीम मे सउनि महेन्द्र वेन , प्र.आर.319 रघुबीर सिंह ,आर. 599 सतेन्द्र , आर.422 अभय , आर.598 संतोष , आर.480 सुबच्चन यादव आर. 170 नंदकिशोर पटेल , आर. 556 हरिओम राजपूत को शामिल कर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जो श्रीमान् के आदेश के पालन मे उनि रोहित डोंगरे द्वारा टीम सदस्यो को दो टीमो मे विभक्त कर बसाड़ी स्कूल पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी कर दबिस दी गई जो 06 लोग मिले जिनसे नाम पता पूंछने पर अपना नाम 01. संतोष वर्मन पिता जगदीश वर्मन उम्र 25 साल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला , 02. फूलचन्द्र कुशवाहा पिता स्व. मंधारी कुशवाहा उम्र 55 साल निवासी झिंझरी जेल के पीछे थाना माधवनगर , 03. सचिन उर्फ गुल्लू वर्मन पिता सुखदेव वर्मन उम्र 20 साल निवासी कोरी मोहल्ला थाना कुठला , 04. निखिल उर्फ निक्की पटेल पिता सुदर्शन पटेल उम्र 19 साल निवासी लाला मोहल्ला थाना कुठला , 05. अरविन्द उर्फ बिन्दल पटेल पिता रामचन्द्र पटेल उम्र 22 साल निवासी पिलौजी थाना कुठला , 06. सुखचैन गौड़ उर्फ जितेन्द्र गौंड़ पिता भगवानदास गौंड़ उम्र 35 साल निवासी राजा सलैया थाना बाकल जिला कटनी के पास चोरी / लूट मे उपयोग किये जाने वाली सामग्री ( इलेक्ट्रिक कटर , कटर , प्लास , पाना – पैचकस , कुल्हाडी , सब्बल , चाबी का गुच्छा , टार्च )मिली जिनको अभिरक्षा मे लेकर पूंछतांछ करने पर चोरी करने की योजना बनाना स्वीकार किये एवं पूर्व मे थाना बड़वारा क्षेत्र के ग्राम मझगवां एवं बंदरी मे चोरी करना स्वीकार किये तथा थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र व कुठला क्षेत्र , पन्ना जिले मे देवेन्द्र नगर एवं कई जगह अलग अलग स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियो को थाना लाकर बंद हबालात कर आरोपियो के बिरूद्ध अपराध क्र. 103/2021 धारा 401 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपियो से पृथक पृथक गहन पूंछतांछ कर मेमोरेण्डम लेख किया गया। संबंधित चोरो द्वारा पूंछतांछ मे थाना कुठला , स्लीमनाबाद , थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना में चोरी की घटना कारित करना बताये थे जिनको जरिये आर./एम. के माध्यम से सूचना भेजी गई। तथा आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय से माल की बरामदगी हेतु पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपियो से थाना प्रभारी कुठला बिपिन सिंह अपनी टीम के साथ , थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अजय सिंह अपनी टीम केएवं थाना प्रभारी बड़वारा उनि रोहित डोंगरे अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से मय आरोपियो के उनके मेमोरेण्ड कथन मे बताये अनुसार स्थान पर जाकर चोरियो का माल मशरूका बरामद किया गया जो निम्नानुसार है  01 थाना बड़वारा के अप.क्र. 461/20 धारा 457,380 ताहि. मे चोरी गया मशरूका चाँदी की करधन , चांदी की पायल दो , चूड़ा , सोने का टप्स , मंगलसूत्र (02.थाना बड़वारा के अपराध क्र. 94/2021 धारा 457,380 ताहि. मे चोरी गया माल मशरूका – सोने का टप्स एवं चाँदी की चूड़ी दो , अंगूठी दो 03. थाना कुठला के अपराध क्र.59/18 धारा 457,380 ताहि. मे चोरी गया माल मशरूका – चाँदी के जेवर -दो जोड़ी पायल , एक डोरा , एक जोड़ी छलबल ,एक जोड़ी गजड़ा , एक जोड़ी कंगन , एक सुतिया एवं सोने की बाली (04.थाना स्लीमनाबाद के अपराध क्र.355/19 धारा 457,380 ताहि. मे चोरी गया माल मशरूका – चाँदी की चार जोड़ी पायल , थाली , कटोरी , दस जोड़ी बिछिया , तेरह चूंड़ी इसके पूर्व मे ग्राम गणेशपुर मे हुई चोरी की घटना मे बड़वारा पुलिस द्वारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे 24 घण्टे के अन्दर आरोपियो के कब्जे से अप.क्र. 60/21 धारा 454,380 ताहि. मे चोरी गया मशरूका दिनाँक 04.02.2021 – चाँदी के तीन डोरे , एक जोड़ी छन्नी , तीन जोड़ी पायल एवं सोने के दो मंगलसूत्र ,एक जोड़ी झुमकी कुल मशरूका करीब 03 कि.ग्रा.चाँदी 2 तोला सोना कुल कीमती 2,50000 जप्त कर आरोपी 01.भानू प्रताप पटेल पिता नर्मदा प्रसाद पटेल उम्र 19 साल एवं 02. वाल अपचारी वालक.सचिन पटेल पिता सुरेश पटेल उम्र 16 साल , दोनो निवासी ग्राम कुम्हरवारा थाना बड़वारा जिला कटनी को जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी कुठला बिपिन सिंह , थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अजय सिंह एवं थाना प्रभारी बड़वारा उनि रोहित डोंगरे एवं उनकी टीम सउनि महेन्द्र वेन ,सउनि रजनीश भदौरिया, सउनि संतराम यादव , प्र.आर.319 रघुबीर सिंह ,आर. 599 सतेन्द्र , आर.422 अभय , आर.598 संतोष आर.480 सुबच्चन यादव आर. 170 नंदकिशोर पटेल , आर. 556 हरिओम राजपूत के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़कर 6 ग्रहभेदन की बारदाताओ का खुलाशा कर करीब 5 कि.ग्रा.चाँदी के जेवर एवं करीब 3 तोला सोना कुल कीमती मशरूका करीब पाँच लाख रूपये का बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शातिर चोर गिरोह के 06 सदस्यो को गिरफ्तार कर चोरी की विभिन्न बारदातो का खुलासा करने वाली टीम के सदस्यो को नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed