सुने घर का ताला तोडकर सोना व चाँदी के जेवरात चोरी करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में लाखो का समान जब्त
सुने घर का ताला तोडकर सोना व चाँदी के जेवरात चोरी करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में लाखो का समान जब्त
कटनी ॥ रात में सुने घर का ताला तोडकर सोना व चाँदी के जेवरात चोरी करने वाला अपचारी बालक दस्तयाब थाना रंगनाथ नगर कटनी के अपराध क्रमांक 57/2021 धारा 457,380 ताहि, मामले में चोरी करने वाले अपचारी बालक कों किया गया दस्तयाब !जप्ती किए गए समान में 4 नग लाख वाली सोने की चुडी वजनी 20 ग्राम , 1 जोड़ी सोने की झुमकी वजनी 7 ग्राम , 3 जोडी चाँदी के घुघरू लगे कंगन 104 ग्राम , 1 जोडी चाँदी की हाथ की मेंहदी 41 ग्राम , 1 जोडी चाँदी की पैर की पायल 65 ग्राम, 1 जोडी चाँदी की धुंघरू लगी पायल 236 ग्राम, 3 नग चाँदी की लक्ष्मी गणेश बने सिक्के 34 ग्राम, 1 नग चाँदी का झालर वाला कमर का करधन ( फुल ) 490 ग्राम , 1 नग चाँदी का झालर वाला कमर का करधन ( हाफ ) 188 ग्राम कुल कीमती करीबन 01 लाख रूपये
पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ( भा.पु.से. ) के द्वारा चोरी , लूट डकैती , नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पुर्व में घटित हुई सम्पत्ति संबंधी अपराधो में अपराधियो की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी एवं चोरी गये सम्पत्ति की बरामदगी हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं सभी थाना प्रभारियो को आदेशित किया गया है आदेश के परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री शशीकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम गठित कर लगाई गई थी ! दिनाँक 24/02/2021 की दरम्यानी रात के समय अपचारी बालक द्वारा आसमानी माता मंदिर रामनिवास सिंह वार्ड थाना रंगनाथ नगर कटनी स्थित प्रार्थिया हिमाँशी छाडिया के सुने घर के अंदर घुसकर आलमारी तोडकर सोना , चाँदी के जेवर चुराकर ले गया है । गठित टीम के द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये सघन चैकिंग की गई इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की अपचारी बालक गढ्ढाटोला शमशान भूमि के पास बैठा हुआ है तथा चोरी के जेवरात बेचने की चर्चा कर रहा है सूचना तस्दीकी हेतू हमराह स्टाफ के मौके पर जाकर दबिश दी गई जो संदिग्ध अपचारी बालक मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने जम करना स्वीकार किया पूछताछ पर मेमोरेण्डम कथन लिये गये जिनके बताये अनुसार मामले में चोरी गये सोना व चाँदी के जेवरात कीमती करीबन 01 लाख रूपये जप्त किया जाकर अपचारी बालक की दस्तयाबी की गई । उल्लेखनीय भूमिकाः- विधि विरूध्द अपचारी बालक को दस्तयाब कर मशरूका बरामद करने हेतू थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उनि.नितिन कमल , प्रधान आर .291 यज्ञनारायण सिंह , प्रधान आर .225 मनोज कोडापे , प्रधान आर .211 राजेश कोरी , प्र.आर .235 दीपेन्द्र शर्मा , आर .531 शाहिद खान , आर .349 अभिषेक राय , आर .353 लालजी यादव , आर .574 नवीन शुक्ला , महिला आर .715 आरती सैयाम की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।