स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों के तहत नगर की सफाई के किये जा रहे विशेष प्रयास।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों के तहत नगर की सफाई के किये जा रहे विशेष प्रयास।
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नगर को स्वच्छता के उच्च पायदान में पहुचानें हेतु दो पालियों व रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगर के सार्वजनिक स्थलों की सफाई, मुख्य बाजार स्थलों स्थापित किए गए लिटरबिन की सफाई, वार्डो की नालियों की सतत सफाई, आवारा मवेशियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, नगर की सुंदरता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मार्गो से अनाधिकृत पोस्टर एवं बैनर निकलवानें सहित गंदगी फैैलानें वाले लोगों पर जुर्मानें की कार्यवाही सहित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों के निर्धारित पैरामीटर अनुरूप नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखनें एवं विभिन्न जागरूकता गतिविधियों से नागरिकों में स्वच्छता की अलख जगानें के प्रयास निरंतर जारी है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के तहत नगर के मुख्य मार्गो सहित अन्य मार्गो पन्ना मोड, बस स्टेण्ड परिसर के अंदर तथा बाहर, आजाद चैक मुख्य मार्ग, मिशन चैक, वीर सावरकर वार्ड स्थित ओव्हर ब्रिज के नीचे के मुख्य मार्ग, कावस जी वार्ड भीमराव चैक से विवेकानंद चैक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड की विभिन्न गलियों, माधवनगर संत कवरराम वार्ड स्थित मुक्तिधाम परिसर के अंदर तथा बाहर सहित नगर के अन्य वार्डो के मुख्य मार्गो एवं गलियों मे सफाई की जाकर कचरे के उठाव का कार्य किया गया। नगर के नाले एवं नालियों के माध्यम से होने वाले पानी निकासी एवं बहाव सुगमता से हो सके इस हेतु आज प्रातः मसुरहा वार्ड स्थित पुरवार जी के घर के पास, नगरिया गली, जालपा देवी वार्ड स्थित राष्ट्रीय स्कूल के बाजू स्थित नाली, बस स्टेण्ड स्थित बडे नाले कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला सुलभ काम्पलेक्स के पीछे वाले नाले, शमशान भूम रोड संजय वंशकार एवं बबलू नाहर के सामनें स्थित नाले फारेस्टर वार्ड एम्बुलेंस रोड की नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।
जागरूकता गतिविधियों से जगाई जा रही मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी की अलख।
शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करनें एवं स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों से जुडकर नगर की सफाई व्यवस्था मे अपनी जिम्मेदाी निभानें हेतु निगम प्रशासन द्वारा रोजाना स्वच्छता चेंपियन्स एवं नियुक्त संस्था के साथ मिलकर नगर के विभिन्न वार्डो के रहवासियों रहवासियों से संपर्क किया जाकर नगर की स्वच्छता के विभिन्न उपायों से अवगत कराया जा रहा है। घरों से निकलनें वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखनें तथा निगम के कचरा वाहन में अलग अलग देने, गीले कचरे से घर पर ही जैविक खाद तैयार किये जानें, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेकनें नगर की स्वच्छता के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानें तथा सकारात्मक फीडबैक देकर नगर को स्वच्छता में अव्वल दर्जा दिलाये जानें की अपील निरंतर जा रही है।