नि: शुल्क कोचिंग संस्था में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। जिले के कोतमा के एक्सीलेंस स्कूल में महीनों से चल रही नि: शुल्क कोचिंग कक्षा का संचालन किया जा रहा है जिसके तारतम्य रविवार को नि: शुल्क मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न की गई है। जिसमें सैकड़ो प्रतिभागीयों ने भाग लिया। कोचिंग सेंटर में प्रतिदिन एमपी पीएससी और व्यापम की कक्षाये नि: शुल्क चलाई जाती है सैकड़ो युवा कक्षओं में अध्यन अध्यापन का कार्य करते है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाया। दूसरा स्थान जूही त्रिपाठी और तिसरा मुस्कान गुप्ता ने प्राप्त किया।
अनुभव किया आदान-प्रदान
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागीयों को प्रोत्साहित्य करने के लिए कोतमा के एसडीएम ऋषि सिंघई, कोतमा विघुत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार यादव ने अपना-अपना अनुभव प्रतिभागीयों के साथ आदान-प्रदान किया। कोतमा एसडीएम द्वारा छात्रों से कोचिंग में हो रहे सुविधा तथा किसी प्रकार की समस्या की जानकारी भी ली तथा आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की समस्या अगर छात्राओं को होती है तो उसका समाधान तत्काल किया जाएगा। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में राजकमल तिवारी, मिथिलेश शर्मा, आकाश सोनी द्वारा का योगदान महत्वपूर्ण रहा।