न्यू पेंशन योजना के खिलाफ बज उठा बिगुल, जिले के समस्त विकासखंडों में सौंपा गया ज्ञापन
न्यू पेंशन योजना के खिलाफ बज उठा बिगुल, जिले के समस्त विकासखंडों में सौंपा गया ज्ञापन
कटनी ! राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर दिनांक 01/03/2021 को जिले के समस्त विकासखंडों कटनी,ढीमरखेड़ा, रीठी, बड़वारा ,विजय राघवगढ़ एवम् बहोरीबंद में एन पी एस के खिलाफ मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जे पी हल्दकार एवम् प्रांतीय महासचिव विपिन तिवारी ने बताया कि एन पी एस के विरोध में कर्मचारी लामबद्ध होकर बिगुल फूंक दिया है। मध्य प्रदेश शासन से हमारी प्रमुख मांगे राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली,प्रदेश में अध्यापक संवर्ग/राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के सेवा में रहते मृत संवर्ग के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किये जाने में 01 07.2018 के पूर्व एवम 01.07.2018 के पश्चात मृत संवर्ग के आश्रितों के साथ अलग अलग व्यवहार किया जा रहा है जो कि न्यायोचित नही है अतएव अनुकंपा नियुक्ति मामले में किये जा रहे इस प्रकार के दोयम दर्जे के व्यवहार को समाप्त हो।01.07.2018 से प्राप्त सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि को 5 किश्तों के स्थान पर एकमुश्त प्रदान किया जावे। स्कूल शिक्षा विभाग के पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग की भांति राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के तहत कार्यरत शिक्षक संवर्ग को भी उच्च पद का कार्यभार/पदनाम समान रूप से दिया जावे।अध्यापक/ राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के शिक्षक संवर्ग को कृमोन्नति के सम्बन्ध में जारी स्पष्ट आदेश के उपरांत भी अनेक जिलों में प्रथम कृमोन्नति का लाभ नही दिए जाने जारी आदेश निरस्त किये जाने के कारण व्याप्त विसंगति के समाधान हेतु स्पष्ट रूप से तात्कालिक मार्गदर्शन पत्र जारी हो।प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था स्कूल शिक्षा विभाग एवम आदिम जाति कल्याण विभाग में बंटी हुई है, जिससे शासन द्वारा जारी नीति निर्देशों का यथोचित समान रूप से पालन नही हो पाता है। अतयव शिक्षा की गुणवत्ता के विकास व समरूपता हेतु शिक्षा विभाग व आदिम जाति कल्याण विभाग को एक करते हुए केवल स्कूल शिक्षा विभाग को ही सम्पूर्ण शिक्षा की बागडोर सौंपी जावे।नई शिक्षा नीति हेतु बनाई गई टास्कफोर्स में अध्यापक संवर्ग/राज्य स्कूल शिक्षा सेवा संवर्ग के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जावे।अनुकंपा नियुक्ति मामले में प्रयोग शाला शिक्षक के साथ-साथ व्यायाम शिक्षक पद सहित प्राथमिक शिक्षक पद पर भी शिथिलीकरण करते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जावे।ऑपरेशन क़्वालिटी से बी.एड. उत्तीर्ण शिक्षकों को स्वाध्यायी रूप से बी.एड. की पात्रता प्रदान की जावे।घोषणा अनुरूप गुरुजी संवर्ग को वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जावे।आदिम जाति कल्याण विभाग में भी राज्य स्कूल शिक्षा सेवा के समान अनुकंपा एवम सांतवें वेतनमान एरियर्स भुगतान के आदेश यथाशीघ्र जारी किए जावें। संघ के पीतांबर शुक्ला, संत कुमार राय,राजेन्द्र दुबे,संतोष बर्मन, किरण पुराविया,रश्मि खरे,राजश्री रैकवार,लक्ष्मी चौधरी,सावित्री वर्मा , राजू भैया, रामनारायण बर्मन ,अजय पटेल,संजय पटेल,महेंद्र पाल सिंह,संभो मरावी,मनोज बर्मन, कृष्ण कुमार गुप्ता,संजय दुबे,संतोष मल्यकर,कमलेश,घनश्याम , दयाशंकर,पतिराम खरे,गौरी शंकर, मेतन चौहान ,शुशील पटेल, राधा रैदास,यशोदा कोरी,सारिका गुप्ता,रेणुका सिंह, उर्मिला दहिया,प्रकाश विश्वकर्मा, अंजना पटेल,ज्योति रैदास, राजीव शुक्ला,सत्येन्द्र गौतम,राजकिशोर राय,कौशल धुर्वे, पी एल राय,विष्णु दत्त परस्ते, राकेश राय,खादिम हुसैन, सत्य नारायण ,कुशल सिंह,राजेश ठाकुर,विनोद बागरी,शिव कुमार , ऋषि परौहा,हेमंत शामल ,राकेश दुबे,रामकृपाल ,दीपक नामदेव, गुलाब सिंह आदि ने कहा है कि मध्य प्रदेश शासन हमारी मांगो का निराकरण नहीं करती तो फिर हमारा अगला कदम जिला स्तर होगा, फिर भी शासन द्वारा हमें ठगा गया तो एक बार पुनः कर्मचारी भोपाल की सड़कों में होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी।