एसडीएम ढीमरखेड़ा ने बच्चों के साथ आंगनबाड़ी में किया भोजन
एसडीएम ढीमरखेड़ा ने बच्चों के साथ आंगनबाड़ी में किया भोजन
कटनी ॥ आंगनबाडि़यों में आने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार मिले। शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू फॉलो किया जाये। यह स्टेण्डर्ड ऑर्डर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिये हुये हैं। इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी भी संबंधित अनुविभाग के एसडीएम को कलेक्टर ने सौंपी है। इसी क्रम बुधवार को ढीमरखेड़ा एसडीएम सपना त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र अन्तर्गत संचालित आंगनबाडि़यों का निरीक्षण किया। अपने विजिट के दौरान एसडीएम कोठी आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंची। जहां उन्होने बच्चों के साथ भोजन किया। भोजन में बच्चों को मोटे अनाज की रेसेपी दी गई। जिसमें पंचदाल, आंवले की चटनी, मक्के की मिक्स रोटी के साथ ही गुड़ भी वितरित किया गया।