जिला जेल में आयोजित हुआ आधार कैंप, 16 कैदियों का किया गया आधार पंजीयन
जिला जेल में आयोजित हुआ आधार कैंप, 16 कैदियों का किया गया आधार पंजीयन
कटनी – विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों के लिये आधार को अनिवार्य किया गया है। जिसके माध्यम से योजनाओं का लाभ आसानी से पात्र हितग्राहियों को मिल पा रहा है। जिले में भी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर आधार पंजीयन तथा उससे जुड़ी सेवाओं के लिये सेन्टर भी संचालित किये जा रहे हैं। जहां पर ना सिर्फ नागरिकों का आधार पंजीयन कराया जा रहा है, साथ ही आधार में आवश्यक सुधार, डुप्लीकेट आधार, बायोमेट्रिक अपडेशन सहित विभिन्न सेवायें भी आमजन को प्रदान कराई जा रही हैं। आधार ना होने पर जिला जेल में कैदियों को भी कुछ सेवाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा था। बिना आधार के इन कैदियों के बैंकों में खाते खोलने की प्रक्रिया प्रभावित होने से उन्हें जिला जेल द्वारा दी जाने वाली पारिश्रमिक राशि का भुगतान भी नहीं हो रहा था। इस कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समस्या के निराकरण के निर्देश जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसाईटी सौरभ नामदेव को देते हुये जेल में आधार कैम्प लगाने के निर्देश दिये। जिसके अनुपालन में जिला जेल में भी आधार पंजीयन कैम्प लगाकर जिन कैदियों के आधार नहीं बने थे, उनका पंजीयन कर आवश्यक कार्यवाही की गई। जिला जेल में लगाये गये इस कैम्प के माध्यम से 16 कैदियों का आधार पंजीयन किया गया। इस कैम्प के आयोजन के दौरान जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसाईटी सौरभ नामदेव के नेतृत्व में आधार ऑपरेटर राम मनोहर साहू एवं उमंग खरे द्वारा शिविर में पंजीयन कार्य किया गया।