स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित
स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित
कटनी – नागरिकों में स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भाव निर्धारित करने तथा स्वच्छता के इस जन अभियान की कड़ी में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित कर नगर को स्वच्छता के उच्च स्तर पर ले जानें के उदद्ेश्य से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा रोजाना नित नये प्रयास किये जा रहे है।नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र धाकरे ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की गतिविधियों से नागरिकों को अवगत करानें तथा नगर की स्वच्छता हेतु नागरिकों मंे जनजागरुकता लाने के उद्वेश्य से स्वच्दता सर्वेक्षण के निर्धारित पैरामीटर अनुरूप नगर में रोजाना विभिन्न जागरूकता गतिविधयों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता के प्रति आमजन को संदेश प्रसारित करनें के प्रयास भी किये जा रहे है। नगर की सफाई व्यवस्था के साथ साथ सुंदरता के लिये नगर की सार्वजनिक दीवारों पर विभिन्न स्वच्छता संबंधी कलाकृति बिखेरखर नागरिकों मंे स्वचछता की अलख जगानें का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत नगर की विभिन्न सार्वजनिक दीवारों कटनी नदी पुल के उपर, रेल्वे ओव्हर ब्रिज खिरहनी फाटक, मांई नदी पुल, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड स्थित पुरानी कचहरी की बाउन्ड्रीवाल, फारेस्टर प्लेग्राउण्ड स्थित बाउन्ड्रीवॉल मंे स्वच्छता संबंधी कलाकृतियां बिखेरी जाकर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया है। यह कार्य सतत् रुप से जारी है।