शासकीय शाला सिनगौड़ी एवं पड़रिया के बच्चों द्वारा एसडीएम कार्यालय विजिट
शासकीय शाला सिनगौड़ी एवं पड़रिया के बच्चों द्वारा एसडीएम कार्यालय विजिट
कटनी – शासकीय कार्य प्रणाली तथा शासकीय कार्यालयों में हो रहे आईटी एवं ई-गवर्नेंस के उपयोग को समझने हेतु शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिनगौड़ी एवं पड़रिया के आई.टी. के छात्रों को सामूहिक रूप से एसडीएम कार्यालय का विजिट किया गया। इस दौरान कार्यालय में पदस्थ सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक संदीप जैन ने छात्रों को एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, निर्वाचन एवं लोक सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली से छात्रों को अवगत कराया। साथ ही उन्हें कार्यालयों में आईटी एवं ई-गवर्नेंस के माध्यम से दी जा रही त्वरित सेवाओं के संबंध में जानकारी दी। वहीं सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक संदीप जैन ने भी कार्यालय द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं एवं कार्यालय की अलग-अलग शाखाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में छात्रों को अवगत कराया गया। विद्यार्थियों के इस विजिट के दौरान सिनगौड़ी आईटी शिक्षक अजय गुप्ता एवं पड़रिया आईटी शिक्षक जीवेंद्र सिंह बच्चों के मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहे।